मदन साहु
सिसई (गुमला): सिसई विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक जिग्गा सुसारन होरो जी से मुलाकात कर सिसई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने जीत की बधाई दी।

विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत रंग लाई है। क्षेत्र के जनता ने जो मुझे प्यार दिया है, और मुझपर एवं हमारे पार्टी पर जो भरोसा जताया है, इसके लिए मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूँ। ये मेरी नहीं अपितु क्षेत्र की जनता की जीत है। हम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे तथा जन कल्यानकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा।
