---Advertisement---

कांग्रेस ने नवनिर्वाचित सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो को ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

On: December 3, 2024 3:00 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक जिग्गा सुसारन होरो जी से मुलाकात कर सिसई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने जीत की बधाई दी।

विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत रंग लाई है। क्षेत्र के जनता ने जो मुझे प्यार दिया है, और मुझपर एवं हमारे पार्टी पर जो भरोसा जताया है, इसके लिए मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूँ। ये मेरी नहीं अपितु क्षेत्र की जनता की जीत है। हम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे तथा जन कल्यानकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा।

मौके पर गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी, कामडारा अध्यक्ष अजीत केरकेट्टा, बसिया अध्यक्ष विकास साहू, अजित गुड़िया सिसई विधानसभा अध्यक्ष सह उप प्रमुख निलेश उरांव, प्रखंड अध्यक्ष मनीष तिर्की, पूर्व अल्पसंखयक अध्यक्ष रजब अंसारी, साबिर अंसारी एवं अन्य शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now