कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है : सुदर्शन भगत

ख़बर को शेयर करें।

सिमडेगा: भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनावी रण क्षेत्रों में जीत का परचम लहराने की दिशा में चुनावी तैयरियां तेज कर ली है. इसी दिशा में आज सिमडेगा जिला के दो विधानसभा क्षेत्रों यथा– सिमडेगा तथा कोलेबिरा विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं संग अभिनन्दन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन हुआ. सामटोली एस्ट्रोटार्फ हॉकी स्टेडियम के समीप बने कार्यक्रम स्थल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां भाजपा के मुख्य अतिथि सुदर्शन भगत, पूर्व सांसद, विशिष्ट अतिथि प्रवीण सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहें.


स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मंडल अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों ने चित्तौड़ मेहनत करके दोनों विधानसभा में रिकॉर्ड मत लाया है इसके लिए कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी दोनों विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम से मैदान में उतरेगी और जीत का परचम लहराएगी.

सुदर्शन भगत ने राजनीतिक  विवेचनाओं से भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राज्य की सरकार झारखंड की जनता को ठगने और बरगलाने का काम कर रही. खटाखट खटाखट खटाखट महीने का 8500 और साल का 1 लाख आपके एकाउंट में जायेगा. यह कांग्रेस और गठबंधन सरकार की साजिश थी, झारखंड के सरल आदिवासी और मूलवासियों को  बातों के जाल में फंसाकर वोट पाने की चाह थी. यह सत्य है कि खूंटी और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र भाजपा हार चुकी है. परंतु जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ करके भाजपा से जनता को दूर करने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है. मुझे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गर्व है, कि उन्होंने जनता के विश्वास को कायम रखा, कांग्रेस की घिनौनी राजनीति को सफल नहीं होने दिया, देश में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई कांग्रेस.


खुदी को कर बुलंद इतना कि तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है.. प्रवीण  सिंह, पूर्व एम एल सी ने अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने राजनीति के अपने अनुभवों से कार्यकर्ताओं को अनुग्रहित किया. कहा की खाली मुट्ठी को भरना है. हम जहां हैं, वहां जीत का परचम लहराना है। नेता मतलब विश्वास. बूथ का मालिक खुद बने. भौगोलिक दृष्टि से अपना कार्यक्रम खुद बनाए. अपने काम को ईमानदारी पूर्वक करें. आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है. जमीन–संस्कृति लूट रही है. बहन बेटी सुरक्षित नहीं है.  राज्य की सरकार जनता से ठग की राजनीति कर रही है. आपके क्षेत्र में कितने बाहरी बस रहे है इसकी सूची बनाए. इंडिया गठबंधन की सरकार प्रोपोगेंडा चला रही है. आदिवासियों के बीच भ्रम फैलाई जा रही है.

श्रीमती बिमला प्रधान ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि आप सभी ने ईमानदारी से काम करके मत बढ़ाने का कार्य किए. कांग्रेस की गलत साजिश–खटाखट खटाखट 8500 महीने का मिलेगा, संविधान बदल दिया* जायेगा, आरक्षण खत्म कर दिया जायेगा जैसी विश्वास घाती कदम उठाकर कांग्रेस और गठबंधन की सरकार  राज्य में चल रही है. फूट डालो–राजनीति करो की मंशा से राज्य सरकार चल रही है. देश का संविधान कोई नही बदल सकता है. कांग्रेस की सरकार ने 25 जून 1975 को आपातकाल लगाकर सविधान की हत्या की थी. ST, SC आरक्षण खत्म नहीं होगा, कांग्रेस और जे एम एम की सरकार भोली–भाली जनता को ठग रही है। सभी कार्यकर्ता दुष्प्रचार से बचें. आदिवासी सरल होते है, मतदाता को प्रलोभन देकर वोट पाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य की जनता व युवा वर्ग को ठगने का काम किया जा रहा है. जिले में नल – जल योजना में बहुत बड़ी गड़बड़ी सरकार और प्रशासन की संलिप्तता से की जा रही है, मैंने विभाग के अभियंता से सूची का अवलोकन किया, जिसमे कई खामियां निकल कर सामने आई.

आगे कहा कि कई ऐसे गांव है जहां बिजली नही है. नदी से बालू निकाला जा रहा है. जंगल से पेड़ों की कटाई, चिप्स, लकड़ी का अवैध व्यापार चरम पर है. आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन के हक को छीनने का कर कांग्रेस और गठबंधन की सरकार कर रही है. प्रशासन के नाक के तले सभी गोरख धंधे चल रहे है, लेकिन सभी मोन है. हर जग करप्शन हीं करप्शन है. राज्य सरकार और प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है. कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती है. चुनाव के समय हमारे कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया, नाम नहीं जुड़ पाया, बीएलओ और प्रशासन की कमी के कारण यह सब हुआ. बूथ अध्यक्ष आप बूथ स्तर पर सघन कार्य करें, फॉर्म बीएलओ को जमा करें, फॉर्म जमा करके वोटर लिस्ट में नाम नहीं चढ़ता है तो इसकी सूचना दे. मत देने का अधिकार सबको है। बांग्लादेशी, बाहरी आदमी का लिस्ट में नाम चढ़ा दे रहे है, इसकी जांच नही हो रही है की उसका वहां नाम हटा है या नहीं. सही है या गलत. यह सब प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है.

जिला संगठन प्रभारी बबन गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार के संरक्षण में झारखंड के डेमोक्रेसी बदल रही है बांग्लादेशी नागरिक आदिवासी युवतियों के साथ शादी कर कर झारखंड के संसाधनों पर अपना हक जाता रहे हैं वर्तमान सरकार के संरक्षण में आदिवासियों के अधिकार का हनन हो रहा है.

जिला अध्यक्ष सुजान मुंडा, श्रद्धानंद बेसरा, निर्मल बेसरा सहित अन्य पदाधिकारीगण ने कार्यक्रम को संबोधित किया.  उन्होंने कहा की समाज के हर तपके के लोगों को विकास की धारा से जोडना है. जनता की सोच भाजपा का विश्वास है.  विपक्षी पार्टियां केवल जनता को बरगला कर वोट अर्जित करने का प्रयास कर रही है. परंतु जनता भी अब यह जान चुकी है कि भाजपा हीं एक ऐसी पार्टी है जो क्षेत्र के सभी जनता के विकास का पारदर्शी सरकार है. जो सभी समुदाय के लोगों का विकास चाहती है और करती भी है.

कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक पुरी एवं तुलसी साहु ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय ठाकुर ने किया.

कार्यक्रम में सिमडेगा जिला के भाजपा पदाधिकारी, जिला महामंत्री, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष मोर्चा, कार्यकर्ता एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Video thumbnail
गढ़वा अतिक्रमण विवाद: विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने प्रशासन पर दमन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए #garhwa
06:39
Video thumbnail
हर हर महादेव संघ ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ली सुधि, खुशी से लोगों ने लगाया भोलेनाथ का जयकारा
01:30
Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
Video thumbnail
गढ़वा पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्टेज पर लगाए ठुमके,कलाकारों को ऐसा क्यों बोली सुनिए..?
28:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर : अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार: बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
05:14
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles