इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की हो रही है छीछालेदर! नेतृत्व परिवर्तन को लेकर केजरीवाल मिलेंगे शरद पवार से
एजेंसी: लोकसभा चुनावों के पूर्व जिस कदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए विपक्ष एकजुटता दिखाई थी लेकिन विधानसभा चुनाव और अन्य उपचुनाव में यह एकता धीरे-धीरे बिखरने लगी और कांग्रेस का भाव धीरे-धीरे गिरने लगा पश्चिम बंगाल से शुरुआत हुई बंगाल में ममता बनर्जी अकेले ताल ठोकने लगी और उसने बीजेपी को हराया भी ।इसके अलावा विधानसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को बैक फुट पर ला दिया अकेले दम पर से चुनाव लड़ी कुछ यही हाल पंजाब में भी हुआ आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को अहमियत नहीं दी और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में काफी जद्दोजहद के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन में सभी सहयोगी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन जैसी सफलता मिलनी चाहिए थी वैसे नहीं मिली और फिर से एक बार महायुती की सरकार बन गई इसके बाद कांग्रेस की अब कथित रूप से छीछालेदर शुरू हो गई है।
चर्चा है कि पहले समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन की नेतृत्व परिवर्तन की बात शुरू की और देखते ही देखते ममता बनर्जी ने भी इंडिया गठबंधन की नेतृत्व की बागडोर संभालने की इच्छा जता दी। फिर क्या था राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव लालू यादव शरद यादव ने भी नेतृत्व परिवर्तन की हामी भरी थी। अब खबर आ रही है कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी भी सहमत है और शरद पवार से मिलने वाले हैं और मिलकर इस बात पर चर्चा करेंगे।
- Advertisement -