---Advertisement---

सिमडेगा: नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन में गड़बड़ियों का अंबार, निरीक्षण करने गए कांग्रेस नेता और पत्रकार को किया किडनैप

On: July 19, 2024 1:36 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: जिले में यदि प्रशासन अपने ही अनुमंडल भवन की व्यापक अनियमितता नही रोक पा रही तो जिले के सुदूरवर्ती इलाके की कार्यो में कैसे गुणवत्ता होगी?

मामले का निरीक्षण करने गए आदिवासी कांग्रेस के नेता और न्यूज कवर करने गए पत्रकार को ठेकेदार ने किया किडनैप!

सिमडेगा में नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन की अनियमितता की गड़बड़ी की गुप्त सूचना वाट्सएप के माध्यम से जनप्रतिनिधि और पत्रकारों को मिली। जिसके बाद आदिवासी कांग्रेस के स्टेट कोर्डिनेटर दिलीप तिर्की शुक्रवार को सुबह इस मामले की जांच करने नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन पहुंचे। जहां हर तरफ व्यापक स्तर पर गड़बड़ी पाई गई। नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन का तीसरा तल्ला की हर दीवार जगह जगह फटा हुआ मिला। छत कुछ दिन पहले ढलाई हुआ, जिसे अभी फिर घटिया मसाला से और ढाला जा रहा है। जिसकी जानकारी मिलते ही न्यूज 11 भारत की टीम भी न्यूज कवरेज करने वहां पहुंची। जिसके बाद कार्य स्थल पर तैनात ठेकेदार का मुंशी सोनू महतो, सवेंदक बजरंग गोयल और दिनेश गोयल के निर्देश पर हमारी फ़ोटो लेने लगे परिचय भी पूछे। फिर बकझक के बाद कार्य स्थल के मेन गेट में ताला लगाकर मुंशी भाग गया।

जिससे आदिवासी कांग्रेस के नेता दिलीप तिर्की और न्यूज 11 सिमडेगा के संवाददाता कार्य स्थल कैंपस में कैद हो गए। इसके बाद जब वे खुद को किडनैप हुआ पाए तो जिले के डीसी अजय कुमार सिंह और एसडीओ सुमंत तिर्की को सूचना दी गई। जिसके बाद सदर थाना प्रभारी दल बल के साथ वहां पहुंचे और कार्य स्थल के गेट पर लगा ताला तोड़ कर दिलीप तिर्की और न्यूज चैनल के पत्रकार को ठेकेदार की कैद से बाहर निकाला।

जिसके बाद आदिवासी कांग्रेस के नेता दिलीप तिर्की ने सदर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने ठेकेदार मुंशी सोनू को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now