---Advertisement---

कांग्रेस नेता गंगा उरांव ने सांसद सुखदेव भगत को दिया आवेदन, सिसई प्रखण्ड में लचर शिक्षा व्यवस्था से अवगत कराया

On: January 29, 2025 9:28 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिस‌ई (गुमला): कांग्रेस नेता श्री गंगा उरांव के नेतृत्व में लोहरदगा संसद सुखदेव भगत को आवेदन सौंपा है, सिसई प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए आवेदन सौंपा है।

श्री गंगा उरांव ने कहा- सिस‌ई-बसिया पथ के बगल झटनीटोली विश्रामपुर में, पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक गीताश्री उरांव के प्रयास से, इस क्षेत्र के गरीब छात्र छात्राओं के तकनीशियन शिक्षा के लिए आई टी आई, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन एवं छात्रावास भवन निर्माण वर्ष 2013-14के लगभग में पूर्ण हो चुका था। परन्तु इस बीच के विधायक संसद ने क्षेत्र की गरीब छात्र छात्राओं के तकनीशियन शिक्षा के संबंध में सरकार को अवगत करा कर संचालित नहीं कर सका और आई टी आई भवन एवं छात्रावास भवन जर्जर खण्डहर में तब्दील हो रहा है। इन्हें अविलंब सरकार को अवगत करा कर संचालित किया जाए। श्री उरांव ने ये भी कहा प्रखंड में चार+2 हाई स्कूल हैं जिसमें शिर्फ आर्ट की पढ़ाई होती है। क्षेत्र के गरीब छात्र छात्राओं को दूसरे शहर जाकर काॅमर्स, साइंस की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं इसलिए गरीब छात्र छात्राओं की भविष्य उज्जवल के लिए सभी+2हाई स्कूल में सांईस काॅमर्स की पढ़ाई हो।


मौके पर बनबिहारी भगत, रामधारी सिंह, पूर्व प्रमुख देवेन्द्र उरांव, बिहारी भगत, जयराम उरांव, गंदुर मुंडा, रविंद्र उरांव सहित दर्जनों की संख्या में प्रखण्ड के समाज सेवी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now