---Advertisement---

पीएम मोदी के लिए ‘अपशब्द’ बोलने वाला कांग्रेस नेता मोहम्मद रिजवी गिरफ्तार, पुलिस ने दरभंगा से पकड़ा

On: August 29, 2025 10:46 AM
---Advertisement---

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में दरभंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कांग्रेस नेता मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, 27 अगस्त को महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा के दौरान मंच से कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। घटना के बाद यह मामला तेजी से राजनीतिक रंग लेता गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी

इस घटना के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने दरभंगा साइबर थाना में कांग्रेस नेता नौशाद समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि प्रधानमंत्री और उनकी माता पर अपमानजनक टिप्पणी न केवल एक व्यक्ति का अपमान है, बल्कि यह पूरे देश का अपमान है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने सिमरी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर छापेमारी तेज कर दी। इसी क्रम में थाना प्रभारी ने रिजवी उर्फ रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि इस प्रकरण में मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता नौशाद अब तक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं, पुलिस टीम अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

राजनीतिक हलचल तेज

इस घटना के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, वहीं कांग्रेस ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now