कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में गंगा कटाव और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे सांसद तारिक अनवर रविवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए। जब बरारी और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के धुरियाही पंचायत का जायजा लेने पहुंचे तो रास्ते में कीचड़ और घुटनों तक पानी ने उनका रास्ता रोक लिया। इसी दौरान एक स्थानीय युवक ने उन्हें अपने कंधे पर बैठाकर कटाव स्थल तक पहुंचाया। यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
सांसद ने नाव और ट्रैक्टर की मदद से कई गांवों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। लेकिन शिवनगर और सोनाखाल इलाके में पहुंचने पर स्थिति बेहद कठिन हो गई। रास्ते में कीचड़ और पानी भरा था। ऐसे में स्थानीय युवक ने सांसद से आग्रह किया कि वह उन्हें कंधे पर बैठाकर सुरक्षित तरीके से कटाव स्थल तक पहुंचा देगा। सांसद ने ग्रामीण की बात मान ली और उसके कंधे पर बैठकर आगे बढ़ गए।
इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सांसद को संतुलन बनाए रखने में मदद की ताकि वे गिर न जाएं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया। कुछ लोगों ने इसे नेता का जनता के साथ जुड़ाव बताया तो कईयों ने इसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कठिन परिस्थितियों में किसी नेता का मौके पर पहुंचना सराहनीय कदम है।
खुद सफाई देते हुए सांसद तारिक अनवर ने कहा, “मैं क्षेत्र का जायजा लेने गया था। रास्ते में कीचड़ और पानी की वजह से जाना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे मुझे कंधे पर ले जाएंगे। मैं उनके आग्रह को मना नहीं कर सका और उनके कहने पर आगे बढ़ा।”