रांची/डेस्क :– प्रवर्तन निदेशालय ईडी की चल रही लगातार कार्रवाई की जद में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू भी आ गये हैं.ईडी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को समन जारी किया है. धीरज साहू को 10 फरवरी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया है. वहां उनका बयान दर्ज किया जाएगा। माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन से धीरज साहू का कनेक्शन जुड़ा हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नई दिल्ली स्थित आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार के सिलसिले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी। ईडी सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू कार को धीरज साहू ने ही भिजवाया था।
दरअसल, ईडी की टीम ने 29 जनवरी को नई दिल्ली के शांति निकेतन स्थित पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर छापेमारी की थी. उनके घर से 36.34 लाख रुपए, जमीन से जुड़े दस्तावेज के अलावा हरियाणा नंबर वाली बीएमडब्यू कार जब्त की गई. इसके बाद 7 फरवरी को ईडी ने दक्षिणी कोलकाता के नामचीन रियल एस्टेट और फाइनेंस कारोबारी योगेश अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की थी.ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर से जो बीएमडब्ल्यू जब्त की गई, वह कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के मानेसर स्थित घर के पते पर पंजीकृत थी। वही धीरज साहू जिनकी कंपनी से इनकम टैक्स ने 352 करोड़ रुपये जब्त किए थे.भ्रष्टाचार के दीमक को जड़ से खत्म केवल ईमानदार प्रधान सेवक श्री… pic.twitter.com/FQRUcZgVMG
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) February 8, 2024 सूत्रों ने बताया था कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार मुदियाली कंपनी के नाम रजिस्टर्ड थी. इसी मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद का भी कनेक्शन जुड़ रहा है. इधर, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ लगातार जारी है. दूसरी बार रिमांड के लिए ईडी ने जो तथ्य पेश किए, उसके मुताबिक उनकी भूमिका ना सिर्फ लैंड स्कैम में बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग और जेएसएससी परीक्षा में सेटिंग-गेटिंग से भी जुड़ी है. वहीं बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने भी राज्यसभा सांसद धीरज साहू को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर मैसेज पोस्ट किया है।
आपको बता दें कि पिछले साल 6 दिसंबर को इनकम टैक्स की टीम ने सांसद धीरज साहू के ओडिशा, पश्चिम बंगाल, लोहरदगा और रांची स्थिति ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. तब ओडिशा के ठिकानों से 350 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद बरामद हुए थे. हालांकि धीरज साहू ने कहा था कि उनका ज्वाइंट परिवार है. परिवार के लोग शराब के कारोबार से जुड़े हैं. उन्होंने सफाई दी थी कि बरामद पैसे उनके नहीं हैं. लेकिन अचानक ईडी की सूई उनकी तरफ घूम गई है. आशंका जतायी जा रही है कि लैंड स्कैम मामले से भी उनका कनेक्शन हो सकता है क्योंकि साहू परिवार को जमींदार घराना के रूप में भी जाना जाता है.
सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है।
जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।