---Advertisement---

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू की पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक, दी गई यह जिम्मेवारियां!

On: February 24, 2025 7:17 AM
---Advertisement---

रांची: कांग्रेस के नवनिर्वाचित झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू संगठन में जान फूंकने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए रांची सर्किट हाउस में पार्टी के विधायक और मंत्रियों के साथ मंथन किया और मंत्रियों व विधायकों को सांगठनिक जवाबदेही दी गयी।सरकार में पार्टी के चार मंत्रियों को प्रमंडलवार जवाबदेही देने का निर्णय लिया और पार्टी के विधायकों को दो-दो जिला में संगठन का काम देखने की जिम्मेदारी देने की बात की गई।

श्री राजू ने मंत्रियों और विधायकों को संगठन के काम में जुटने का निर्देश दिया। संगठन के विस्तार के विस्तार को लेकर जवाबदेही तय की गयी।विधायक दल की बैठक में पार्टी विधायक अनुप सिंह और सुरेश बैठा नहीं पहुंच पाये थे।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रभारी श्री राजू ने कहा कि बैठक में संगठन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि विधायकों को जिन दो जिलों का जिम्मा मिलेगा, उन में जाकर हर महीने जिला कमेटी की बैठक में शामिल होना होगा. बैठक में जिले से संबंधित मुद्दों,संगठन के संबंध में आम लोगों के मुद्दे पर वह चर्चा करेंगे। विधायकों द्वारा द्वारा जिलों में की जाने वाली बैठक के लिए एक वर्ष का कैलेंडर तैयार करना को कहा गया है।


प्रभारी ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि चारों मंत्रियों के बीच पांच प्रमंडल का बंटवारा कर उन्हें जिम्मेवारी दी जायेगी। मंत्री प्रमंडल में जाकर वहां के जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के मुद्दों को सुनेंगे। कार्यकर्ताओं की बात व उनकी समस्या सरकार तक पहुंचायेंगे। इसके साथ ही प्रभारी ने विधायक दल की बैठक हर महीने करने का निर्देश दिया है. विधायक दल की बैठक प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में होगी।

प्रभारी के राजू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि झारखंड में भी जातीय जनगणना हो। उनकी आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक स्थिति का पता लगाया जा सके।उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हमने अभी जातिगत जनगणना किया. जिससे काफी सूचनायें मिलीं. सूचनाओं और डाटा के आधार पर वहां नीतियां बनायी गयी है।

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन को किस तरह ग्रास रूट तक मजबूत किया जाए और इसमें विधायकों का क्या योगदान होगा इस पर चर्चा हुई। आगामी नगर निकाय चुनाव सहित आम लोगों के मुद्दों पर चर्चा हुई।बैठक में पार्टी के सभी मंत्री व विधायक शामिल हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now