कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू की पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक, दी गई यह जिम्मेवारियां!
रांची: कांग्रेस के नवनिर्वाचित झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू संगठन में जान फूंकने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए रांची सर्किट हाउस में पार्टी के विधायक और मंत्रियों के साथ मंथन किया और मंत्रियों व विधायकों को सांगठनिक जवाबदेही दी गयी।सरकार में पार्टी के चार मंत्रियों को प्रमंडलवार जवाबदेही देने का निर्णय लिया और पार्टी के विधायकों को दो-दो जिला में संगठन का काम देखने की जिम्मेदारी देने की बात की गई।
श्री राजू ने मंत्रियों और विधायकों को संगठन के काम में जुटने का निर्देश दिया। संगठन के विस्तार के विस्तार को लेकर जवाबदेही तय की गयी।विधायक दल की बैठक में पार्टी विधायक अनुप सिंह और सुरेश बैठा नहीं पहुंच पाये थे।
प्रभारी के राजू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि झारखंड में भी जातीय जनगणना हो। उनकी आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक स्थिति का पता लगाया जा सके।उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हमने अभी जातिगत जनगणना किया. जिससे काफी सूचनायें मिलीं. सूचनाओं और डाटा के आधार पर वहां नीतियां बनायी गयी है।
- Advertisement -