---Advertisement---

500 करोड़ वाले बयान पर नवजोत कौर सिद्धू पर एक्शन, कांग्रेस ने किया सस्पेंड; प्राथमिक सदस्यता भी छीनी

On: December 8, 2025 8:20 PM
---Advertisement---

चंडीगढ़: पंजाब की सियासत में इन दिनों नवजोत कौर सिद्धू का बयान नया बवाल खड़ा कर रहा है। कांग्रेस पार्टी ने उनकी विवादित टिप्पणी को गंभीर मानते हुए रविवार को कड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने नवजोत कौर सिद्धू को न केवल सस्पेंड कर दिया है, बल्कि उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।

किस बयान से मचा विवाद?

शनिवार को कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नवजोत कौर ने कथित तौर पर कहा था कि, “जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है।”

उनके इस बयान को कई लोगों ने पार्टी नेतृत्व और राज्य की राजनीति पर सीधा हमला माना, जिसके बाद कांग्रेस के भीतर नाराजगी बढ़ गई।

विवाद बढ़ा, तो दी सफाई

विवाद तूल पकड़ने पर नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है। कौर के अनुसार, “मैंने सिर्फ इतना कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब पूछा गया कि क्या नवजोत (सिद्धू) किसी दूसरी पार्टी में जाकर मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं, तो मैंने कहा कि हमारे पास किसी को देने के लिए पैसा नहीं है। हम 500 करोड़ रुपये देकर मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं खरीद सकते।

कौर का कहना है कि उनके पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसा भले न हो, लेकिन वे पंजाब को एक ‘स्वर्णिम राज्य’ बनाने की क्षमता जरूर रखती हैं।

सिद्धू की राजनीति में वापसी पर भी दिया था बयान

नवजोत कौर ने यह भी कहा था कि यदि कांग्रेस उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है तो उनके पति, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं।

पार्टी की कार्रवाई

उनके बयानों के लगातार सुर्खियों में आने और विपक्ष को मौका देने के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी। पार्टी हाईकमान ने इस टिप्पणी को संगठन और नेताओं की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सिडनी आतंकी हमला: बाप-बेटे निकले हमलावर, अब तक 16 की मौत; 45 घायल; हमलावरों पर पाकिस्तानी मूल के होने का आरोप

दो साल की बच्ची से रेप और हत्या मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोषी की दया याचिका की खारिज, मौत की सजा पर लगी अंतिम मुहर

जमशेदपुर: राजद की बैठक में मानगो नगर निगम व जुगसलाई नगर परिषद चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में वार्षिक खेल दिवस समारोह ‘ तेजस ‘ का सफल आयोजन

बागबेड़ा: संपत्ति हड़पने के लिए रिश्तेदारों ने किया ईंट और रॉड से हमला,2 घायल

अखिल विश्व गायत्री परिवार नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 8 वां राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर 11 जनवरी को