विजय बाबा
पालकोट(गुमला): आज पालकोट प्रखण्ड के प्रखंड प्रमुख सोनी लकड़ा, उप प्रमुख सिकंदर सिंह कांग्रेस विधायक प्रतिनिधी सुशील लकड़ा, जिला परिषद सदस्य सुकांती देवी पंचायत समिती सदस्य शांति देवी, मरियम डुंगडुंग ने आज पालकोट थाना के नए प्रभारी राहुल कुमार दसोंधी से औपचारिक भेंट किया और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।साथ ही थाना प्रभारी महोदय से आग्रह किया गया कि प्रखंड क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण हो और सुशासन व्यवस्था हो, आम जन भय मुक्त रहे।
