---Advertisement---

पलामू: डॉ अंबेडकर जयंती पर कांग्रेसियों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

On: April 14, 2025 11:08 AM
---Advertisement---

पलामू: 14 अप्रैल 2025 पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन कोषाद अध्यक्ष अजय साहू ने किया सर्वप्रथम कांग्रेस जनों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जनों ने बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में यात्रा निकाला यात्रा के बाद उनके जीवनी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक महान भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, जिसे अब अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाता है। वह दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित करने और अछूतों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now