---Advertisement---

बिहार NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, घोषणा जल्द

On: August 28, 2025 11:50 AM
---Advertisement---

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के बीच सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, NDA अब जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक रूप से इसकी घोषणा कर सकता है।

NDA में सीटों का फॉर्मूला

JDU – 102 सीटें

BJP – 101 सीटें

LJP (R) – 20 सीटें

HAM – 10 सीटें

RLM – 10 सीटें


यानी कुल मिलाकर 243 सीटों के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का बंटवारा लगभग फाइनल हो चुका है। हालांकि किस पार्टी को कौन-कौन सी सीट मिलेगी, इस पर अभी मंथन जारी है।

2020 के चुनाव से तुलना

पिछले विधानसभा चुनाव में BJP 110 सीटों पर उतरी थी और उसे 74 सीटों पर जीत मिली थी। JDU ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

HAM ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 4 सीटें जीती थीं।

VIP ने 13 सीटों पर लड़ा और 4 सीटें जीती थीं।


इस बार भाजपा और जदयू दोनों ही कम सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। माना जा रहा है कि गठबंधन में छोटे दलों को संतुलित करने और चुनावी समीकरणों को देखते हुए यह रणनीति बनाई गई है।

लोकसभा चुनाव का पैटर्न

बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 17, JDU ने 16, LJP ने 5 और जीतनराम मांझी की हम तथा उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 1-1 सीट पर चुनाव लड़ा था। उस दौरान भी भाजपा ने जदयू से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ा था। वहीं विधानसभा चुनाव में जदयू को भाजपा से 1-2 सीट ज्यादा दिए जाने की संभावना है।

5% तक बदलाव की गुंजाइश

सूत्रों का कहना है कि एनडीए के भीतर यह भी सहमति बनी है कि सीटों के बंटवारे में उम्मीदवारों की ताकत और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए 5% तक फेरबदल की गुंजाइश रखी जाएगी।

जल्द होगा औपचारिक ऐलान

गठबंधन के नेता जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक ऐलान करेंगे। सीट शेयरिंग की घोषणा होते ही उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और चुनाव प्रचार का ब्लूप्रिंट भी गठबंधन दलों के बीच साझा किया जाएगा।

साफ है कि एनडीए ने इस बार छोटे सहयोगी दलों को ज्यादा महत्व देकर गठबंधन की मजबूती पर जोर दिया है, ताकि विपक्षी महागठबंधन के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरा जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पवन सिंह ने स्टेज पर सरेआम की घिनौनी हरकत, छूने लगे एक्ट्रेस की कमर; पत्नी ज्योति सिंह ने पोस्ट कर कहा- आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा

पीएम मोदी के लिए ‘अपशब्द’ बोलने वाला कांग्रेस नेता मोहम्मद रिजवी गिरफ्तार, पुलिस ने दरभंगा से पकड़ा

राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर बवाल, पीएम मोदी की दिवंगत माता पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, बीजेपी ने दर्ज कराई FIR

बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों पर ₹50000 का इनाम; पूरे प्रदेश में अलर्ट

बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

स्कूल के बाथरूम में मिली 5वीं की छात्रा की जली हुई लाश, गुस्साए परिजनों का बवाल