---Advertisement---

गिरिडीह जेल अधीक्षक पर हमले की साज़िश विफल, झारखंड एटीएस ने अमन साहू गैंग के 4 अपराधियों को दबोचा

On: July 14, 2024 7:51 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने अमन साहू गैंग के जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनपर केंद्रीय कारा गिरिडीह की काराधीक्षक हिमानी प्रिया को इंटरनेट व वाट्सएप काल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। अपराधियों ने उन्हें जान से मारने व उनके देवघर में रह रहे परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। इस मामले में गिरिडीह मुफ्फसिल थाने में 5 जुलाई 2024 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। दरअसल गिरिडीह जेल में बंद अपराधी अमन साहू ने विशेष सुविधा नहीं मिलने के कारण जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया पर गोलीबारी की साजिश रची थी।

मामले में गुमला से अमन के सबसे खास शूटर शिव शंकर उर्फ शिव को गिरफ्तार किया गया है। रांची के पंडरा से रोशन कुमार सिंह और रामगढ़ के पतरातू से अजय ठाकुर और अविनाश को गिरफ्तार किया गया है।

गिरिडीह केंद्रीय कारा की अधीक्षक हिमानी प्रिया के घर पर हमले की पूरी प्लानिंग की जा चुकी थी। बस हथियार की डिलीवरी नही हुई थी जिसके इंतज़ार में सभी शूटर स्लीपर सेल के तौर पर अपने अपने इलाके में काम कर रहे थे। इसी गैंग का एक शूटर शिव शंकर गुमला स्थित एक शादी समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। जब एटीएस को इस बात की जानकारी मिली तो फिर बाराती बनकर पूरी टीम उसे शादी समारोह में पहुंच गई और शूटर शिव शंकर को घेर लिया और इसके बाद एटीएस की अलग अलग टीम ने सभी शूटर को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पलामू जेल से गिरिडीह जेल शिफ्ट किया गया था। लेकिन जेल में सख्ती बरती जा रही थी जिससे परेशान होकर उसने गिरिडीह जेल के जेलर को धमकी भी दी थी। अमन के शूटर्स की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक कामयाबी मानी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now