---Advertisement---

झारखंड में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर मिले पत्थर, दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची इतवारी एक्सप्रेस

On: August 12, 2025 2:16 PM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश नाकाम हुई है। यहां तीनों रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर मिले। इससे इतवारी-टाटा एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। समय रहते आरपीएफ मौके पर पहुंची और पत्थर हटाकर मरम्मत की।

दरअसल, सोनुआ और टुनिया स्टेशनों के बीच में रविवार रात करीब 8:00 बजे ट्रैक पर पत्थर रख ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची गई। लेकिन इतवारी-टाटा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन चालक की रिपोर्ट पर सोनुआ स्टेशन ने तत्काल इस रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। इसके बाद रेल कर्मी और आरपीएफ मौके पर पहुंचे और ट्रैक से पत्थरों को हटाने और सुरक्षा जांच के बाद  ट्रेनों  का परिचालन शुरूपटरी की मरम्मत के बाद रात करीब 11:00 बजे ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया।

डाउन लाइन पर तीनों ट्रैक पर पत्थर रखे मिले। वही जब इतवारी एक्सप्रेस का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि ट्रेन के गुजरने के दौरान पटरी पर पत्थरों के खरोंच के निशान है। मामले की जानकारी मिलने के बाद रेलवे की ओर से उस रूट से गुजरने वाली कामाख्या एक्सप्रेस 2 घंटे सोनुआ स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस, टाटा इतवारी एक्सप्रेस, पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को भी विभिन्न स्टेशनों पर रोककर रखा गया

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now