---Advertisement---

होटवार जेल में NIA जज की हत्या की साज़िश, बिहार के शूटर्स से 2 करोड़ में डील, जांच में जुटी पुलिस

On: October 20, 2024 11:55 AM
---Advertisement---

रांची: होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची में बंद पीएलएफआई के उग्रवादी और अमन साहू गिरोह के गुर्गों ने एनआइए कोर्ट के जज की हत्या की योजना बनाई थी। जज की हत्या के लिए बिहार के शूटरों से 2 करोड़ रुपए की सुपारी दी गई थी। डील के बाद एडवांस के तौर पर 75 लाख रुपए की पहली किश्त भी शूटरों को दी थी। इन बातों का जिक्र एक गुमनाम पत्र में है जिसके खुलासे को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस को 18 अक्टूबर को एक गुमनाम चिट्ठी मिली। जिसमें लिखा गया है कि जेल में बंद कैदियों ने एनआईए कोर्ट के जज की हत्या की योजना बनाई गई है। इसके लिए प्रभु प्रसाद साहू और निवेश कुमार पोद्दार ने जेल से इलाज के बहाने रिम्स जाकर बिहार के शूटरों को 75 लाख रुपए एडवांस दिए हैं। गुमनाम पत्र में लिखा गया है कि इन लोगों के साथ-साथ चार अन्य लोग हैं। जो इसमें शामिल है। इस गुमनाम पत्र के आधार पर खेल गांव ओपी के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जेल में बंद कैदी सोनू पंडित, निवेश कुमार पोद्दार, प्रभु प्रसाद साहू, चंदन कुमार साहू और मनोज कुमार चौधरी से पूछताछ भी की है। हालांकि सभी ने जज की हत्या की साजिश में अपनी संलिप्त से सीधे तौर पर इनकार किया है। खेलगांव थाने में तैनात दरोगा गजेश कुमार ने जांच के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद 6 कैदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now