रांची/दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल के आतंकियों से पूछताछ के बाद झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है। इस संयुक्त ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और खतरनाक रसायन जब्त किए गए।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में झारखंड से गिरफ्तार मुख्य आरोपी अशहर दानिश उर्फ अशरफ दानिश से पूछताछ के आधार पर यह छापेमारी की गई। दानिश को स्पेशल सेल ने रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित तबराक लॉज से 10 सितंबर को गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का निवासी है और पिछले डेढ़ साल से गुप्त रूप से लॉज में रह रहा था।
दिल्ली में हमले की साजिश
खुफिया इनपुट में खुलासा हुआ था कि आईएसआईएस से जुड़े कुछ लोग दिल्ली में बड़े पैमाने पर हमले की साजिश रच रहे हैं। इसी अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और स्थानीय पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया।
छापेमारी में पोटेशियम नाइट्रेट समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य रसायन बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि इनका इस्तेमाल बड़े धमाके की तैयारी में किया जा रहा था।
5 आतंकी गिरफ्तार, दर्जनों संदिग्ध हिरासत में
अब तक की कार्रवाई में 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने और समुदायों के बीच तनाव फैलाने के लिए भी सक्रिय था।
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश, अवैध हथियार रखने और धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। स्पेशल सेल का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क आईएसआईएस से प्रेरित है और संभव है कि यह जेल से संचालित मॉड्यूल से जुड़ा हुआ हो।
जांच जारी
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां बरामद विस्फोटकों और आरोपियों के नेटवर्क की गहन जांच कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती तो राजधानी में बड़ा हादसा हो सकता था।
दिल्ली को दहलाने की थी साजिश! झारखंड में आतंकी दानिश के ठिकाने पर रेड, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

