ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: बारीगोड़ा और गोविंदपुर में रेलवे फाटक अक्सर जाम रहने के कारण आम जनमानस बुरी तरह प्रभावित है।आए दिन लोगों की ड्यूटी स्कूल जरूरी काम छूटते रहते हैं। जिसके कारण लोगों को अक्सर देर का सामना करना पड़ता है। जिसे संज्ञान में लेते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो रांची में झारखंड के मुख्य सचिव से मिले और उन्हें एक स्मार पत्र सौंपते हुए कहा कि गत दिनों कोलकाता में रेलवे की बैठक में रेल के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है की दोनों ही ओवरब्रिज की स्वीकृति रेलवे के द्वारा प्रदान कर दी गई है, लेकिन यह कार्य तब तक प्रारंभ नहीं हो सकता है, जब तक की एप्रोच रोड के लिए राज्य सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाता है और एप्रोच रोड का निविदा नहीं जारी की जाती है।

मुख्य सचिव ने इस पर कहा कि वे इस संबंध में पथ निर्माण विभाग को समुचित दिशा निर्देश देंगे।

सांसद ने इसके अतिरिक्त पथ निर्माण विभाग के सचिव को भी एक ज्ञापन सौंपा और लोकसभा क्षेत्र के कुछ प्रमुख सड़कों के निर्माण का मांग रखा।इसके साथ ही साथ रेलवे ओवरब्रिज के एप्रोच रोड के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करने को कहा।

सांसद महतो ने इन सड़कों का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के सचिव को दिया है। उसमें मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत पटमदा प्रखण्ड के बेलटांड चौक से कुलटांड, चुड़दा बांसगड़ होते हुए लछीपुर, मुकरूडीह पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण, पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ से रेलवे फाटक, दयाल सिटी होते हुए सुन्दरनगर- जादूगोड़ा मुख्य सड़क खुखड़ाडीह तक पथ निर्माण, पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत NH-33 ओम होटल से दांदुडीह होते हुए गंडानाटा तक पथ निर्माण, पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत एन०एच० 33 बड़ाबांकी से कालाझोर, बैंको, कुदलुम, झांटीपहाड़ी, भुरसाघुट्ट डालापानी, सुकलाड़ा, हारमाडीह होते हुए आसनपानी तक पथ निर्माण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *