ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं झारखंड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण की मांग सरकार से की।

श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत PDW सड़क गिजना नहर से गिजना REO रोड तक, नहर कैनाल तिलदाग से रवाना चंद्रवंशी टोला तक, सिगसिगा कला दक्षिणी टोला में केदार यादव के घर होते संतोष यादव के घर तक, चिनियां वीरनाथ से सुरेंद्र भुईया के घर तक तथा ग्राम बरदारी से दलदलीया होते सालोराजा धार्मिक स्थान तक सड़क निर्माण की मांग करते हुए इसे जनहित में अति आवश्यक बताया।

सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने कहा कि उक्त सड़कों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन खराब सड़क की वजह से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसलिए सरकार सभी सड़कों का निर्माण अविलंब करावे।