लगातार आतंकियों की हत्या, खौफ से छिपे एक और भारत का दुश्मन हाफिज सईद का करीबी पाकिस्तान में ढ़ेर

ख़बर को शेयर करें।

पाकिस्तान: पाकिस्तान में लगातार आतंकियों की हत्या की जारी है। जिसमें भारत विरोधी आतंकी शामिल हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि लश्कर ए तैयबा हाफिज सईद के बेहद करीबी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को कराची में अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया। लगातार हो रही भारत विरोधी आतंकियों की हत्या के बाद आतंकियों में खौफ का माहौल कायम हो गया है। बताया जाता है कि पाकिस्तान सरकार और इस इन आतंकियों को विशेष सुरक्षा दे रही है ताकि इन्हें बचाया जा सके इसके बावजूद आए दिन इन आतंकियों को ढेर किया जा रहा है जिससे पाकिस्तान सरकार और आईएसआई भी दहशत में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार‌ लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था।इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे। इसके अलावा हंजला ने साल 2015 में जम्मू के उधमपुर में BSF काफिले पर हमला करवाया था। इस हमले में 2 BSF के जवान शहीद हुए थे जबकि 13 BSF के जवान जख्मी हुए थे. इस हमले की जांच NIA ने की थी और 6 अगस्त 2015 को चार्जशीट दाखिल की थी। इन दोनों हमलों में हंजला पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहा था।

हंजला ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा इलाके में हुए फिदायीन हमले को अंजाम दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।हंजला को POK के लश्कर कैंप में नए भर्ती हुए आतंकियों को बरगलाने के लिए भेजा जाता था, खासकर उन आतंकियों के बीच ISI और पाकिस्तानी आर्मी हंजला को जरूर भेजती थी जो भारत में घुसपैठ कर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले होते थे।अदनान को लश्कर कम्युनिकेशन एक्सपर्ट भी कहा जाता था।

हंजला की मौत को लश्कर चीफ हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान लश्कर चीफ हाफिज का बेहद करीबी था. 2-3 दिसंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने 4 गोलियां मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. अदनान की हत्या कड़ी सुरक्षा के बीच की गई. सूत्रों के मुताबिक अदनान अहमद को उसके सेफ हाउस के बाहर की गोली मारी गई, गोली लगने के बाद उसे गुपचुप तरीके से पाकिस्तानी सेना ने कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया था. 5 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। इसे हाफिज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हंजला ने हाल ही में अपना ऑपरेशन बेस रावलपिंडी से कराची में शिफ्ट किया था।

गौरतलब हो कि इससे पहले मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे तमाम आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया।

इतना ही नहीं हाल ही में मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई थी। अज्ञात हमलावरों ने लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी।लतीफ 2016 में पठान कोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टर माइंड था। वह स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को पाकिस्तान से बैठकर निर्देश दे रहा था।

वहीं दूसरी ओर मंगलवार को ही मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक, लश्कर-ए-तैयबा का टाॅप कमांडर, साजिद मीर, जो पाकिस्तान के डेरा गाजी खान की सेंट्रल जेल में बंद था, उसे जहर दे दिया गया है। कुछ महीने पहले ही मीर को लाहौर सेंट्रल जेल से शिफ्ट किया गया था और अब उसे जेल के अंदर जहर दे दिया गया है। साजिद मीर को पाकिस्तानी सेना ने सीएमएच इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बहावलपुर में एयरलिफ्ट किया है। साजिद मीर फिलहाल वेंटिलेटर पर है।

मामला ऐसे वक्त सामने आया है, जब एक के बाद एक भारत के दुश्मन विदेशी जमीन पर खत्म किए जा रहे हैं। पाकिस्तान की अदालत ने पिछले वर्ष आतंक के लिए वित्त सहायता देने के मामले में साजिद मीर को 15 वर्ष की सजा सुनाई थी। मुम्बई हमले में 175 बेकसूर लोगों की जान गई थी। 2011 में यूएस की अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद उस पर पांच मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया था। अमेरिका ने उसे आतंकवादियों को सामग्री सहायता प्रदान करना, अमेरिकी नागरिक की हत्या, सार्वजनिक उपयोग के स्थानों पर बमबारी करने का दोषी माना था।

इस मामले में जेल के एक रसोइये की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है जो फिलहाल घटना के बाद से गायब बताया जा रहा है। बताया जाता है कि यह रसोईया पिछले 1 वर्ष से जेल में काम कर रहा था।

Video thumbnail
रांची की प्रसिद्ध IVF स्पेशलिस्ट डॉ कृति प्रसाद अब गढ़वा में करेगी लोगों की बेहतर इलाज
02:38
Video thumbnail
251 जोड़ों के सामूहिक विवाह का साक्षी बनेगा गढ़वा, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
05:26
Video thumbnail
भिक्षाटन यात्रा से गूंजा कोरवाडीह, जनसहयोग से सजेगा 251 कन्याओं का गृहस्थ जीवन
08:43
Video thumbnail
वोटिंग पूर्व 'AAP' को बड़ा झटका,दिल्ली सीएम आतिशी का पीए 15 लाख के साथ पकड़ाया,केजरीवाल के खिलाफ FIR
00:52
Video thumbnail
शहीद नीलांबर-पीतांबर टूर्नामेंट में भवनाथपुर विजेता, विकास माली ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
02:35
Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles