गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में गढ़वा के निजी स्कूलों का योगदान सराहनीय : एसडीएम
गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चल रहे निजी विद्यालयों के संचालकों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित कर संवाद किया। कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के 40 निजी विद्यालयों के संचालकों/ प्रबंधकों ने भाग लिया। इस एक घंटे की अनौपचारिक वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से ऐसे विषयों को रखा गया जो अभिभावकों के द्वारा समय-समय पर अनुमंडल पदाधिकारी के पास शिकायत के रूप में प्राप्त हुये थे। इनमें ज्यादातर मामले गैर-समानुपाती फीस वृद्धि, एनुअल चार्ज, किताबों में हर साल बदलाव, किताबों की कीमत, स्कूल बसों के संचालन जैसे तमाम मुद्दे शामिल हैं। ज्यादातर विद्यालयों में या तो हाल ही में नये सत्र शुरू हुए हैं या बहुत जल्द नए सत्र शुरू होने वाले है, ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधको से अपील की कि वे हर बार की भांति इस वर्ष भी अभिभावकों की समस्याओं और चिंताओं को संवेदनशीलता के साथ हल करेंगे।
- Advertisement -