---Advertisement---

नक्सलियों की विध्वंसक योजना विफल, पारसनाथ की तराई से कोडेक्स वायर और विस्फोटक रसायन बरामद

On: August 20, 2025 6:40 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पारसनाथ की तराई में छापेमारी अभियान चलाकर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकाने से 300 मीटर कोडेक्स वायर और 13 लीटर विस्फोटक केमिकल लिक्विड बरामद किया।


गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि उन्हें और सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली पारसनाथ जंगल क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम गठित की गई।

अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ के द्वितीय कमान पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार और सहायक कमांडेंट सी.एच. तोम्बा ने किया। खुखरा थाना पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम भी इस अभियान में शामिल हुई।

संयुक्त टीम ने खुखरा थाना क्षेत्र के पारसनाथ पहाड़ी के जोकाईनाला/चतरो कानाडीह इलाके में छापेमारी की। तलाशी के दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाकर रखे गए विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया। बरामद सामग्री का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर विस्फोटक बनाने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना में किया जाना था।

एसपी ने बताया कि समय रहते नक्सलियों की इस साजिश का भंडाफोड़ कर लिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई। उन्होंने कहा कि इलाके में लगातार सर्च अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों की हर हरकत पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now