मदन साहु
सिसई (गुमला): विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है प्रत्याशी दिन-रात जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं वही समर्थक भी योग्य प्रत्याशी के समर्थन में लगातार बैठक कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। मंगलवार को सिसई विधानसभा क्षेत्र के मत्स्य प्रोजेक्ट नरेकेला पतरा में ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया।

बैठक में छत्तीसगढ़ के सांसद संतोष पांडे शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली पानी सड़क, रोजगार, सहित क्षेत्र का विकास के लिए आगामी 13 नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी डॉ अरुण उराँव को कमल फूल छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर राज्य में भी भाजपा का सरकार बनाना है। तभी गांव का विकास होगा, और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी।
