---Advertisement---

राजस्थान एमपी तेलंगाना छत्तीसगढ़ में मतगणना 3 दिसंबर को लेकिन मिजोरम की तिथि बदली! जाने क्यों!

On: December 1, 2023 3:37 PM
---Advertisement---

एजेंसी: राजस्थान मध्य प्रदेश तेलंगाना छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व में चुनाव आयोग के द्वारा 3 दिसंबर को मतगणना की घोषणा की गई थी लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक मिजोरम विधानसभा चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल गई है।चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि रविवार (3 दिसंबर) की जगह सोमवार (4 दिसंबर) को वोटों की गिनती होगी।निर्वाचन आयोग ने बताया कि मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है. इस कारण तारीख में बदलाव किया है।

बता दें कि मतदान से पहले ही मिजोरम में मतगणना की तारीख बदलने की मांग हो रही थी।इसे लेकर सभी पार्टियां एकमत थीं। मांग करने वालों का कहना था कि सियासी दलों का कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है।इसलिए ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए. इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल राजी थे।

राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को लिखा था पत्र

चुनावों की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर

सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी

लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार

के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं. इस

में सभी राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठना क

अध्यक्षों के हस्ताक्षर भी थे. पत्र में लिखा था कि

मिजोरम में रविवार को कोई भी आधिकारिक

कार्यक्रम नहीं रखा जाता।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now