---Advertisement---

पत्नी और उसके प्रेमी सहित पांच के खिलाफ न्यायालय का संज्ञान, कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

On: November 27, 2024 11:55 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर की एक अदालत ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट के मामले में संज्ञान लेते हुए 12 दिसंबर को हाजिर होने का आदेश जारी किया है।

वादी करसन घावरी रजक के वकील सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि खुंटाडीह निवासी रेलकर्मी करसन का विवाह भालूबासा की निशा कुमारी के साथ नवंबर 2022 में हुआ। विवाह भोज के दिन ही निशा अपने प्रेमी तेजेंद्र सिंह उर्फ रॉकी सिंह के साथ बात करते हुए पकड़ी गई। परिवार को बता देने पर उसने माफी मांगी और कहा वह संबंध नहीं रखेगी। वह पत्नी के साथ गुजरात वलसाड चला गया और उसे फिर जानकारी मिली कि उसकी अनुपस्थिति में प्रेमी रॉकी घर में आता है।

उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने छापामारी की और दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। निशा और रॉकी ने गलती स्वीकार की और फिर जमशेदपुर आ गए यहां समाज में फैसला हुआ कि संबंध विच्छेद कर दिया जाए। बहाने से निशा ने गहना ले लिया। कुटुंब न्यायालय में आवेदन देने से पहले ₹ दो लाख ले ली। निशा उसके प्रेमी रॉकी तथा पिता मनोज रजक, मां सीता देवी, भाई सौरभ रजक ने 10 लाख रुपए की मांग की और कहा कि पैसे मिलने पर ही तलाक पर सहमति देंगे। इधर करसन को जानकारी मिली कि उसकी हत्या दवाई के माध्यम से करने के लिए पत्नी मोबाइल पर सर्च करती थी। करसन ने सोनारी थाना में दिनांक 6 सितंबर 2023 मामला दर्ज कराया था किंतु पुलिस ने तथ्यहीन बताते हुए मामला खत्म कर दिया था और फिर करसन न्यायालय की शरण में आए और उसकी ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने प्रतिरोध शिकायत वाद दाखिल किया और गवाही एवं सुनवाई के पश्चात बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी सुशीला सोरेन की अदालत ने संज्ञान लेते हुए उपस्थित होने का संबंध पांचो अभियुक्तों को जारी कर दिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी डॉ. उमर के घर को IED से उड़ाया, पुलवामा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी