---Advertisement---

गुमला: वज्रपात की चपेट में आने से गाय की मौत

On: October 16, 2024 1:38 AM
---Advertisement---

गुमला: सदर थाना क्षेत्र के मुरकुंडा कोटेंगसेरा निवासी सानु खड़िया की एक गर्भवती की गाय वज्रपात से मौत हो गई। सानु खड़िया ने बताया कि गाय-बैल हर दिन की तरह बाड़ी में चर रहे थे तभी अचानक से मौसम बदला और बारिश के साथ वज्रपात हुआ। जिसमें मेरी गाय की मृत्यु हो गई। मैं गरीब किसान हूं और इस गाय को बहुत पैसा पैसा जोड़ कर लिया था। मैं लाचार हो गया हूं। इसलिए मैं सरकार से गुज़ारिश करता हूं कि मुझे सरकारी मुआवजा मिले जिससे मेरे आर्थिक नुकसान की भरपाई हो जाए। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। जहाँ पर सानु खड़िया, विजय खड़िया सुनील खड़िया, मंगरा खड़िया, एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now