ख़बर को शेयर करें।

गुमला: गुमला जिले के रायडीह प्रखंड अंतर्गत सुरसांग थाना क्षेत्र के कोण्डरा पंचायत स्थित चटकपुर-रामरेखा धाम रोड पर गौवंश तस्करी की एक बड़ी कोशिश को ग्रामीणों ने अपनी सतर्कता से विफल कर दिया। घटना 13 जुलाई 2025 (रविवार) सुबह लगभग 4:00 बजे की है, जब ग्रामीणों को पूर्व से इस संदर्भ में सूचना मिली थी।

वाहन छोड़ भागा चालक, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना


तस्करी के लिए पिकअप वाहन संख्या OD-09-5911 पर कुल 13 गौवंशों को ले जाया जा रहा था। जब ग्रामीणों ने सड़क पर वाहन को रोका, तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

तत्परता से दी गई थाना को सूचना, पुलिस ने की जब्ती


घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत सुरसांग थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और गौवंशों के साथ पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। फिलहाल वाहन चालक की तलाश जारी है।

ग्रामीणों की सराहना, तस्करी पर लगी रोक


स्थानीय ग्रामीणों की सजगता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी तस्करी को रोका जा सका। पशु तस्करी की बढ़ती घटनाओं के बीच यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण उदाहरण है कि जनसहभागिता से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने जब्त मवेशियों की देखरेख की व्यवस्था की है और चालक व तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *