उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन ने किया नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक

On: August 20, 2025 1:12 PM

---Advertisement---
नई दिल्ली: एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने बुधवार को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का नामांकन दाखिल कराया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए के कई सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने। नामांकन दाखिल करने के दौरान एनडीए की एकजुटता का भी स्पष्ट संदेश दिया गया।
नामांकन के समय प्रफुल्ल पटेल, चिराग पासवान, ललन सिंह, जीतन राम मांझी, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल जैसे नेता भी शामिल रहे। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में बीते रविवार को सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगी थी।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ। वे लंबे समय से आरएसएस और भाजपा से जुड़े रहे हैं। राधाकृष्णन दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष भी रहे।
जुलाई 2024 में उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। इससे पहले वे करीब डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल रहे। झारखंड कार्यकाल के दौरान उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। तमिलनाडु की राजनीति और सार्वजनिक जीवन में चार दशक से अधिक अनुभव रखने वाले राधाकृष्णन को शासन और संगठन दोनों स्तरों पर दक्ष माना जाता है।
विपक्ष का दांव: सुधर्शन रेड्डी
वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने इस चुनाव को वैचारिक लड़ाई बताते हुए पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुधर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को उनके नाम का ऐलान किया। रेड्डी अपने प्रगतिशील विचारों और सामाजिक-आर्थिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। वे गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।