नई दिल्ली: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राधाकृष्णन ने हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को पराजित कर यह जीत दर्ज की थी। चुनाव मंगलवार को हुआ था, जिसमें एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने बहुमत हासिल कर उपराष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त किया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान 781 सांसदों में से 767 ने अपने मत डाले। इस तरह 98.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसे उपराष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में बेहद अहम माना जा रहा है। परिणाम की घोषणा राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी.सी. मोदी ने की थी।
यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद आयोजित किया गया था। धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था, जिसके बाद उपराष्ट्रपति पद रिक्त हो गया था।
सीपी राधाकृष्णन अब राज्यसभा के सभापति के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे। उनकी जीत को एनडीए के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे आगामी चुनावी समीकरणों पर असर डालने वाला घटनाक्रम बता रहे हैं।
देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई शपथ

