केन्द्र सरकार के खिलाफ CPI (M) ने केरल एकजुटता दिवस का किया आयोजन, किया राजभवन कूच
रांची:- केंद्र द्वारा विपक्षी राज्यों की आर्थिक नाकेबंदी, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग और देश के फेडरल चरित्र को दरकिनार कर विपक्ष शासित राज्यों में राज्यपालों की संविधान विरोधी भूमिका के खिलाफ आज सीपीआई (एम) के देशव्यापी आह्वान पर पूरे राज्य में केरल एकजुटता दिवस आयोजित किया।
- Advertisement -