ख़बर को शेयर करें।

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची के नगरी थाना क्षेत्र में दलादली ऑफिस में घुसकर भाजपा नेता सुभाष मुंडा के सरेआम गोलियों से हत्या का मामला तूल पकड़ लिया है। जिसके खिलाफ आक्रोशित समर्थकों ने बीती रात बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की है। आदिवासी संगठनों ने हत्या के खिलाफ रांची बंद का ऐलान किया है।

इधर दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में भाकपा नेता की हत्या पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी सीएम हेमंत पर हमला बोला है और सीएम हेमंत को एक्सीडेंटल सीएम कहा है।

बता दें कि बीती रात मांडर और हटिया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रह चुके सुभाष मुंडा को अपराधियों ने उनके ऑफिस में घुसकर गोली से भून दिया था।

CPIM के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा, मोटरसाइकिल सवार बदमाश वहां आए और उन पर सात गोलियां चलाईं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने इलाके की दुकानों में तोड़फोड़ की और सड़क पर यातायात अवरुद्ध कर दिया। मुंडा ने हटिया सीट से दो बार विधानसभा चुनाव और मांडर निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव लड़ा था।

IG (ऑपरेशंस) अमोल वी होमकर ने मीडिया को बताया कि, “एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई है। अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया है और पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी।” देर रात तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

विप्लव ने कहा, “मुंडा पार्टी की राज्य समिति के सदस्य थे। वह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे।” उन्होंने कहा कि गुरुवार को राज्य समिति की बैठक होनी थी और मुंडा को भी इसमें शामिल होना था। विप्लव ने कहा, “हमने लोगों से कानून-व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की है। हमने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोषियों को पकड़ने के लिए तुरंत एक विशेष जांच दल गठित करने का आग्रह किया है।” इस बीच, कांग्रेस नेता गीताश्री उरांव ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर वे (पुलिस) ऐसा करने में विफल रहती है, तो नाकेबंदी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *