सिल्ली:- सिल्ली मुरी लोकल कमेटी की एक बैठक सोमवार को बड़ामुरी सीपीआईएम कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कामरेड संतोष कुम्हार ने किया बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आगामी दिनांक 17 नवंबर 2023 को बुंडू में हो रही विशाल रैली के विषय में बातें बताई तथा मुरी सिल्ली लोकल कमेटी की ओर से 5000 लोगों को ले जाने की घोषणा हुई।
आगे कामरेड अरुण महतो ने विनाशकारी नीतियों से देश और जनता को बचाने के संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया।
कामरेड चितरंजन महतो ने कहा कि सबके लिए खाद्य सुरक्षा की गारंटी के लिए बिना किसी कटौती के सभी आवश्यक वस्तुओं की राशन व्यवस्था सुनिश्चित करें। कामरेड अमर महली ने कहा की मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण के लिए कारगर कदम तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटना एवं पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क की कमी सुनिश्चित करने की बातें कही। इसी क्रम में कामरेड सदानंद सोनार ने कहा कि राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन 26000 हजार प्रति माह केंद्र सरकार घोषित करें तथा NPS खत्म कर OPS बहाल करें और सभी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें।इस बैठक में कामरेड रविपद बेदिया तथा विजय सिंह मुंडा ने भी सम्बोधित किया। बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर जिला कमेटी की ओर से शामिल कामरेड सुरेश मुंडा ने बताया कि इस विशाल रैली को माकपा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के द्वारा संबोधित किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए तमाम सिल्ली मुरी के जनता से इस विशाल रैली में शामिल होने का आह्वान किया।
माकपा लोकल कमेटी की बैठक हुई संपन्न
- Advertisement -