---Advertisement---

माकपा ने जनसमस्याओं को लेकर एसडीओ कार्यालय के समक्ष दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

On: August 23, 2024 1:48 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [माकपा] के आह्वान पर जनविरोधी केन्द्रीय बजट, महंगाई, बेरोजगारी एवं स्थानीय जन मुद्दों पर अगस्त माह भर राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के साथ साथ राज्य एवं स्थानीय स्तर के मुद्दों की ओर राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए पूरे राज्य में धरना, प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसी सिलसिले में आज 22 अगस्त को माकपा की जमशेदपुर नगर इकाई द्वारा धालभूम एसडीओ के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा एसडीओ महोदया के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया ।

पार्टी के जिला सचिव श्री जेपी सिंह ने बताया , राज्य विस्थापन आयोग का गठन नहीं किया जाना , सभी वास्तविक लाभार्थियों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच में उत्पन्न हो रही बाधा , स्थानीयता व नियोजन नीति के तहत युवाओं को रोजगार देने में विफलता, जनविरोधी भूमि बैंक रद्द नहीं किया जाना, पेसा की नियमावली लागू नहीं करने और ग्रामसभाओं को दरकिनार किये जाने, सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जल-जंगल-जमीन और खनिज की लूट, जमीन के रिकार्ड का डिजिटलीकरण एवं ऑनलाइन म्यूटेशन में अनियमितताओं, जमीन का लगान रसीद, वनपट्टा, जाति प्रमाण पत्र , राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र आदि मिलने में भारी कठिनाइयाँ , होल्डिंग टैक्स और कोर्ट फीस में भारी बढ़ोतरी, हाथियों से जान-माल की क्षति से बचाव की योजना नहीं होना, लैम्पस योजना, सिंचाई और फसलों की सरकारी खरीद की विफलताओं आदि के साथ व्यापक भ्रष्टाचार के कारण राज्य की आम जनता वंचित हो रही है , जो पहले से ही केन्द्र सरकार की नीतियों से परेशान हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मजूमदार और गुप्तेश्वर सिंह ने जमशेदपुर के स्थानीय मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, माकपा ने, निर्वाचित स्थानीय निकाय के माध्यम से सार्वजनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग लगातार करते आ रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि नशीले पदार्थों के धंधे तथा बढ़ते अपराध के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई, MGM अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं में दुरुस्तीकरण , अतिक्रमण हटाओ अभियान को मानवीय दृष्टिकोण के साथ चलाकर पुनर्वास सुनिश्चित करने की आवश्यकता जैसे स्थानीय मांगें भी ज्ञापन में रखी गई हैं ।

इस अवसर पर जेपी सिंह, जे मजूमदार, सईद अहमद, गुप्तेश्वर सिंह, मिठू भट्टाचार्य, कमलेश सिंह, एम कयूम, संजय कुमार , जया मजूमदार, नागराजू , एसके उपाध्याय, सैयद अहमद, विश्वजीत देब, केपी सिंह जैसे नेताओं के साथ बड़ी संख्या में पार्टी सदस्य मौजूद थे।

उक्त जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी माकपा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के जिला सचिव जेपी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now