---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर पंचायत में अनियमितता से पीसीसी सड़क में आने लगी दरारें,लापरवाही का लगाया आरोप; जांच की मांग

On: October 18, 2023 2:16 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 8 स्थित सब्जी बाजार में पीसीसी सड़क निर्माण हुए अभी कुछ महीने भी नहीं हुए और जगह-जगह सड़क टूटने लगी है। नगर पंचायत के माध्यम से बनाई गई यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों की लागत से बनी है सड़क महज कुछ महीने के भीतर जर्जर हो गई। सड़क में लगाई गई गिट्टी छिटकने लगी है। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाना स्वाभाविक है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। पीसीसी सड़क के घटिया निर्माण को लेकर जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर सब्जी बाजार में कुछ महीने पहले बने पीसीसी सड़क में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच उपरांत कार्रवाई करने की मांग की है।

आवेदन में कहा गया है कि सब्जी बाजार में कुछ माह पहले पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क निर्माण में भारी अनियमितता व घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने के कारण सड़क पर जगह-जगह दरारें आने लगी है। यह दरारे एक दो जगह नहीं पूरे सड़क पर दिख रहा है। धीरे-धीरे दरारे फैलती जा रही है। वही इन दरारों को देखकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि यह सड़क का निर्माण लगभग 52 लाख रुपए की लागत से हुआ है, लेकिन सड़क 52 दिन भी नहीं चल पाया। जबकि इस सड़क से रोजाना सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण गाड़ी पलटने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि दिनांक 15/10/2023 को मंटू जायसवाल के हार्डवेयर दुकान के सामने का सड़क टूट गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान मनको की जमकर अनदेखी की गई सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बालू, गिट्टी और सीमेंट अनुपात भी ठीक नहीं रहा जिससे किसी से सड़क जर्जर होकर टूटने लगी है। यदि सड़क इसी तरह टूटती रही तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जर्जर हो जाएगी। रवि प्रकाश ने घटिया सड़क निर्माण की गहनता पूर्वक जांच नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now