---Advertisement---

गर्भवती पत्नी को सनकी पति ने पेचकस, पिलास और छुरी से गोदा, लगे 70 टाके

On: September 25, 2024 5:43 PM
---Advertisement---

बक्सर (बिहार): जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी ने अपनी पत्नी को आपसी विवाद में पेचकस, पिलास और छुरी से गोद कर अधमरा कर दिया। घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती काराया गया, जहां उसे 70 टांके लगाए गए। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए महिला के पति रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

महिला की उम्र 23 साल है और एक साल पहले ही उसकी शादी रवि के साथ हुई थी। रवि चौधरी ने अपनी पत्नी को पहले कमरे में बंद किया और उसकी जमकर पिटाई की। उसके बाद उस पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने जब उससे पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो आरोपी बोला- मेरी बीवी मुझे बहुत परेशान करती है। बहुत रोक-टोक करती है। कहीं जाने नहीं देती। खुद कहीं भी जाती है तो बताती तक नहीं है। मैं उससे परेशान हो चुका हूं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now