गारु (लातेहार): प्रखंड अंतर्गत बारेसांढ़ स्थित ललमटिया स्टेडियम में रविवार को जिला प्रशासन और जिला पुलिस के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह प्रतीकात्मक और रोमांचक मुकाबला न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि क्षेत्र में शांति, विश्वास और सकारात्मक बदलाव का सशक्त संदेश भी देता नजर आया।
मैच में पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार की टीम रक्षक 11 और उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की टीम जनसेतु 11 आमने-सामने थीं। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें रक्षक 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जनसेतु 11 को 24 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता को मजबूत करना, युवाओं को खेल के माध्यम से सकारात्मक दिशा देना तथा आम जनता और प्रशासनिक तंत्र के बीच आपसी विश्वास को और प्रगाढ़ करना था। खेल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि लातेहार जिला अब भय और नक्सलवाद के अतीत को पीछे छोड़कर विकास और शांति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कभी नक्सली गतिविधियों के कारण सन्नाटे में डूबा रहने वाला बारेसांढ़ गांव आज प्रशासन और पुलिस के सहयोग से बदलाव की मिसाल बनता दिख रहा है। ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बढ़ती सामंजस्यता इस सकारात्मक परिवर्तन को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
मैच के दौरान स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दर्शकों ने तालियों और नारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बजरंगी कुमार को मैन ऑफ द सीरीज, जबकि डीएसई गौतम कुमार साहू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका जितेंद्र पाठक एवं श्रवण महली ने निभाई, वहीं स्थानीय युवक रंजीत कुमार की रोचक कमेंट्री ने मैच को और भी जीवंत बना दिया।
गारू बीडीओ अभय कुमार की आक्रामक बल्लेबाजी ने दर्शकों में खासा उत्साह भर दिया और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, बीडीओ अभय कुमार, अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी, बारेसांढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार, महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।
लातेहार: जिला प्रशासन और जिला पुलिस के बीच खेला गया क्रिकेट मैच, पुलिस टीम ने दर्ज की जीत














