नई दिल्ली:पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय फौज को नालायक नाकामयाब बताया था। इसके अलावा उन्होंने एक ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को कहा था कि छोड़ो जीत हार को आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर फैंटास्टिक टी।
Chouro jeet haar ko , aao tumhey chae pilata hun Shikhar . #FantasticTea
https://x.com/SAfridiOfficial/status/1917170251487408626?t=3hgnHvrZeLnZOYvnRHLr5g&s=08
इस पर शिखर धवन ने जवाब देते हुए कहा था कि कारगिल में भी हराया था ऑलरेडी इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ
Kargil mein bhi haraya tha, already itna gire hue ho aur kitna giroge, bewajah comments pass karne se acha hai apne desh ki taraqqi mai dimag lagao @SAfridiOfficial. Humein hamari Indian Army par bohot garv hai. Bharat Mata Ki Jai! Jai Hind!
उन्होंने एक के बाद एक कई विवादित बयान दिए हैं।अब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो तब का है जब उन्हीं के देश के लोगों ने उन्हें जमकर पीटा था.
देखें वीडियो
https://x.com/76off43/status/1917303512414970022?t=PDH-DgM-ZG8WM6LnWB1myA&s=08
दरअसल ये वीडियो साल 2012 का है. उस वक्त पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक प्रशंसक के साथ एयरपोर्ट पर उलझ गए थे. 23 मार्च 2012 को ढाका से कराची लौटने पर एयरपोर्ट पर उन्होंने एक प्रशंसक को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अफरीदी को जमकर पीटा था. उन्हें एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे थे और धक्का दिया था.
इस घटना के बाद अफरीदी ने सफाई दी थी और कहा था कि जिसको उन्होंने थप्पड़ मारा था उसने उनकी बेटी अजवा को धक्का दिया गया था. ऐसे में वो अपना आपा खो बैठे थे.
पहलगाम आतंकी हमले पर अफरीदी ने दिया शर्मनाक बयान
बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने ली थी. इसके बाद से ही न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. आतंकवाद को बढ़वा देने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस कायरना हमले पर बयान देते हुए भारत की सेना पर ही सवाल उठा दिए थे.
उन्होंने भारतीय मीडिया की कवरेज पर निशाना साधते हुए कहा था कि पटाखा भी भारत में फट जाता है तो कहते हैं पाकिस्तान ने किया. तुम लोगों की 8 लाख की फ़ौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग कि सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को.
लगातार भारत विरोधी बयान के कारण केंद्र की मोदी सरकार ने अफरीदी समेत कई पाकिस्तानियों के यूट्यूब चैनल भारत में बैन कर दिए हैं.