ख़बर को शेयर करें।

बोकारो: सोमवार की शाम हथियारबंद चार डकैतों ने चास थाना क्षेत्र स्थित आस्था ज्वेलर्स में भीषण डकैती को अंजाम दिया। चारों लुटेरे बाइक से आए थे और सोने के जेवर और कैश लेकर भाग गए। घटना एक व्यस्त इलाके में हुई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।

दुकानदार के अनुसार, करोड़ों रुपए के गहनों की लूट हुई है। लुटेरे दुकान में रखी 100 और 500 रुपए की दो गड्डी भी लेकर चलते बने। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। वहीं, पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी में कैद अपराधियों की तस्वीर खंगाल रही है।

घटना के दौरान दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार और स्टाफ को बंधक बनाकर अपराधियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान को लूट लिया। जानकारी के अनुसार, 3 से 5 करोड़ रुपये की डकैती हुई है। डाका डालने के बाद चारों आरोपी आराम से फरार हो गए। घटना के बाद दुकान मालिक घबराए हुए थे और कुछ देर बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।