---Advertisement---

बोकारो: आस्था ज्वेलर्स में डकैती, जेवर और कैश लेकर अपराधी फरार

On: June 23, 2025 4:27 PM
---Advertisement---

बोकारो: सोमवार की शाम हथियारबंद चार डकैतों ने चास थाना क्षेत्र स्थित आस्था ज्वेलर्स में भीषण डकैती को अंजाम दिया। चारों लुटेरे बाइक से आए थे और सोने के जेवर और कैश लेकर भाग गए। घटना एक व्यस्त इलाके में हुई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।

दुकानदार के अनुसार, करोड़ों रुपए के गहनों की लूट हुई है। लुटेरे दुकान में रखी 100 और 500 रुपए की दो गड्डी भी लेकर चलते बने। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। वहीं, पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी में कैद अपराधियों की तस्वीर खंगाल रही है।

घटना के दौरान दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार और स्टाफ को बंधक बनाकर अपराधियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान को लूट लिया। जानकारी के अनुसार, 3 से 5 करोड़ रुपये की डकैती हुई है। डाका डालने के बाद चारों आरोपी आराम से फरार हो गए। घटना के बाद दुकान मालिक घबराए हुए थे और कुछ देर बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now