---Advertisement---

पलामू: हथियारों से लैस अपराधियों ने पत्थर लोड दो हाईवा फूंका, चालकों की पिटाई,दहशत

On: May 28, 2025 8:03 AM
---Advertisement---

पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र के जौरा-करमाचराई मुख्य मार्ग स्थित कुटिया मोड़ पर जौरा माइंस से पत्थर लेकर लौट रहे दो हाईवा को हथियारों से लैस बाइक सवार तकरीबन 8 से 9 अपराधियों में फूंक डाला। घटना बीती रात की बताई जा रही है।इस संबंध में बुधवार को दोनों हाइवा चालक के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि उमाकांत जायसवाल उर्फ मुन्ना छतरपुर निवासी की दोनों हाईवा है। जिसको फूंक दिया गया है। बीती रात तकरीबन 10:00 बजे के आसपास दोनों हाईवा जौरा माइंस से पत्थर लोड कर निकले थे। इसी दौरान अपराधियों ने रोक कर पहले चालकों को उतारा। हथियारों के नोक पर उनकी पिटाई की उसके बाद गाड़ियों में पेट्रोल डालकर आग लगवा दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद सारे अपराधी खपडवाडीह की ओर निकल गए। इस घटना से रात के समय पत्थर माइंस से निकलने वाले वाहनों के चालकों में हड़कंप मच गया है। SDPO अवध यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों ने इसे अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन तेज की गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now