ख़बर को शेयर करें।

बोकारो: जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी शराब की दुकान से 5 लाख 31 हजार रुपये की लूट की घटना को गुरुवार देर रात अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने मूसलाधार बारिश के बीच घटना को अंजाम दिया। बारिश के कारण दुकान पर कोई ग्राहक मौजूद नहीं था।

पेटरवार-तेनुघाट मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी शराब दुकान में दो बाइक पर चार अपराधी पहुंचे और दुकान में एक गोली चलाकर मौजूद तीन कर्मियों से उनका मोबाइल कब्जे में ले लिया। इसके बाद काउंटर पर रखे पांच लाख 31 हजार रुपए लूटकर उन्हें धमकाते हुए बाहर निकले और बाइक पर बैठकर तेनुघाट की ओर फरार हो गए। इस दौरान भी अपराधियों ने एक बार फायरिंग की। अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने दूसरे का फोन लेकर पेटरवार थाना पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तेनुघाट की ओर गई। लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला। पेटरवार थाना पुलिस ने शराब दुकान के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने आसपास के थाना को अलर्ट किया। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।