---Advertisement---

बोकारो: हथियार के बल पर शराब दुकान से 5.31 लाख की लूट, फरार हुए अपराधी

On: June 20, 2025 2:09 PM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी शराब की दुकान से 5 लाख 31 हजार रुपये की लूट की घटना को गुरुवार देर रात अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने मूसलाधार बारिश के बीच घटना को अंजाम दिया। बारिश के कारण दुकान पर कोई ग्राहक मौजूद नहीं था।

पेटरवार-तेनुघाट मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी शराब दुकान में दो बाइक पर चार अपराधी पहुंचे और दुकान में एक गोली चलाकर मौजूद तीन कर्मियों से उनका मोबाइल कब्जे में ले लिया। इसके बाद काउंटर पर रखे पांच लाख 31 हजार रुपए लूटकर उन्हें धमकाते हुए बाहर निकले और बाइक पर बैठकर तेनुघाट की ओर फरार हो गए। इस दौरान भी अपराधियों ने एक बार फायरिंग की। अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने दूसरे का फोन लेकर पेटरवार थाना पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तेनुघाट की ओर गई। लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला। पेटरवार थाना पुलिस ने शराब दुकान के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने आसपास के थाना को अलर्ट किया। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now