---Advertisement---

हजारीबाग के श्री ज्वेलर्स प्रतिष्ठान पर अपराधियों ने कई राउंड की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

On: June 22, 2025 3:17 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के महावीर स्थान चौक पर स्थित श्री ज्वेलर्स की दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया। दो बाइक पर सवार अपराधियों ने दुकान के गेट पर सात राउंड फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना स्थल से सदर थाना मात्र 400 मीटर और हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का आवास महज 150 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतनी सुरक्षा के बीच भी बदमाशों ने इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दिया गया।

पूरा घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं और प्रथम दृष्टया यह मामला लूट का नहीं, बल्कि दहशत फैलाने का लग रहा है।

अपराधी उत्तम यादव ने ली जिम्मेदारी

अपराधी उत्तम यादव ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। वह चतरा जिले का रहने वाला है और छेड़खानी के आरोप में जेल जा चुका है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है।  अपराधी उत्तम यादव ने गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने के साथ हजारीबाग और चतरा के सभी कारोबारियों को चेतावनी दी है। उसने कहा है कि अगर कोई कारोबारी मेरे से मैनेज किए बिना काम करेगा तो वह गोली खाने के लिए तैयार रहेगा। उत्तम यादव पर बिहार सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now