रांची: जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज लूट की घटना हुई है। गोंदलीपोखर चौक के पास स्थित रूबी ज्वेलर्स नामक दुकान से कीमती जेवरात से भरा बैग बाइक सवार दो युवक लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय घटी जब दुकान के मालिक रोज की तरह अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक दुकान के बाहर आकर रुके। मौका पाते ही दोनों में से एक युवक तेजी से दुकान के भीतर घुसा और गहनों से भरा बैग झपट लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अनगड़ा थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी जारी है। पुलिस के अनुसार, फरार दोनों आरोपियों की पहचान के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।
फिलहाल लूटे गए गहनों की कुल कीमत का आकलन जारी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए जेवर की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं और व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। क्षेत्र में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।
रांची: ज्वेलरी शॉप से गहनों से भरा बैग ले उड़े बदमाश, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस














