---Advertisement---

क्रोमा की ब्लैक फ्राइडे सेल: सभी कैटेगरीज़ में 50 प्रतिशत तक की छूट

On: November 21, 2025 8:07 PM
---Advertisement---

रांची:देश के प्रमुख ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने अपनी सालाना ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत का ऐलान किया है। 22 से 30 नवम्बर तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप और रेफ्रिजरेटर सहित सभी श्रेणियों पर 50 फीसदी तक की भारी छूट दी जा रही है। नए साल से पहले ग्राहकों के लिए यह किफायती दामों पर खरीदारी का बड़ा अवसर है। स्मार्टफोन: आईफ़ोन 16 (128 जीबी) 39,990 रूपये से, आईफ़ोन 17 (256 जीबी) 45,900 रूपये से और आईफ़ोन एयर (256 जीबी) 54,900 रूपये से उपलब्ध हैं। इसके अलावा ओप्पो एफ31 5जी 21,600 रूपये से और वनप्लस 13आर 37,999 रूपये से शुरू हो रहा है। टीवी: चुनिंदा सैमसंग, टीसीएल और हैयर टीवी पर 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। किसी भी 55-इंच टीवी की खरीद पर 26,990 रूपये कीमत वाला एलजी साउंडबार मात्र 11,490 रूपये में मिलेगा। सैमसंग का 75-इंच 4के यूएचडी टीवी 1,24,300 रूपये के बजाय 62,973 रुपए में उपलब्ध है, जबकि क्रोमा का 55-इंच यूएचडी टीवी 31,990 रूपये में खरीदा जा सकता है। वॉशिंग मशीन व लैपटॉप: सैमसंग टीएल वॉशिंग मशीनें 16,416 रूपये से और 8 किलो फ्रंट लोड मॉडल 30,628 रूपये से मिल रही हैं। मैकबुक एयर एम4 55,911 रूपये से और लेनोवो आई5 लैपटॉप 44,950 रुपये से उपलब्ध है।

इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि विनिमय (एक्सचेंज) ऑफर, बैंक ऑफर और आसान मासिक किस्त (ईएमआई) सुविधाएं भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। सभी ऑफर क्रोमा स्टोर्स, क्रोमा वेबसाइट और टाटा नेउ ऐप पर मिल रहे हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now