---Advertisement---

क्रोमा की ‘ईयर-एंड कंज्यूमर ट्रेंड्स 2025’ रिपोर्ट: नया भारत कीमत नहीं,चुन रहा है प्रीमियम अनुभव और सेहतमंद लाइफस्टाइल

On: December 25, 2025 10:19 PM
---Advertisement---

मुंबई/ रांची: टाटा समूह की ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने अपनी ‘ईयर-एंड कंज्यूमर ट्रेंड्स 2025’ रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में सामने आया है कि भारतीय उपभोक्ता अब कीमत से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स, स्मार्ट तकनीक और स्वास्थ्य-केंद्रित उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

मोबाइल अपग्रेड में दिखा प्रीमियम शिफ्ट

रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन बिक्री में साल-दर-साल तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई। बिकने वाले हर तीन फोन में से एक ₹20,000–₹30,000 के प्रीमियम सेगमेंट में रहा, जबकि हर पांच में से एक फोन फ्लैगशिप या सुपर-फ्लैगशिप मॉडल था। यह दर्शाता है कि भारतीय उपभोक्ता अब तकनीक को अपनी पहचान का हिस्सा मान रहे हैं।

प्रीमियम कंप्यूटिंग का बढ़ता क्रेज

लैपटॉप बाजार में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। एआई-एनेबल्ड और हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप्स की मांग बढ़ी है। बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली ‘एआई-फर्स्ट’ कंप्यूटिंग के प्रमुख केंद्र बनकर उभरे हैं।

गेमिंग और अल्ट्रा-थिन लैपटॉप्स की बंपर मांग

हाई-परफॉर्मेंस प्रोफेशनल मॉडल्स के चलते गेमिंग लैपटॉप की बिक्री में 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। वहीं, नॉन-गेमिंग सेगमेंट में अल्ट्रा-थिन लैपटॉप्स की बिक्री दोगुनी हो गई, जो पोर्टेबिलिटी और पावर के प्रति ग्राहकों की पसंद को दर्शाता है।

घर पर थिएटर जैसा अनुभव बना ट्रेंड

प्रीमियम और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की मांग तेज़ी से बढ़ी है। 65-इंच टीवी की सबसे ज्यादा बिक्री बेंगलुरु में, जबकि 75-इंच और उससे बड़े टीवी की सबसे अधिक मांग मुंबई में दर्ज की गई। गुरुग्राम 8K-रेडी टीवी के मामले में सबसे आगे रहा।

ऑडियो एंटरटेनमेंट में दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे

इमर्सिव साउंड सिस्टम और प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स की मांग में भी इजाफा हुआ। दिल्ली-एनसीआर ने इस सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया, जो घरेलू मनोरंजन के बदलते स्वरूप को दर्शाता है।

स्मार्ट और ऊर्जा-कुशल एसी की बढ़ती लोकप्रियता

कुल बिकने वाले एसी में 32 प्रतिशत स्मार्ट एसी रहे। देशभर में हर चार में से एक एसी 5-स्टार रेटेड मॉडल था। उत्तर भारत में ऑल-सीजन एसी की मांग बढ़ी है, जो कम बिजली खपत के साथ सालभर उपयोगी हैं।

प्रीमियम घरेलू उपकरणों की ओर झुकाव

फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की बिक्री में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, साइड-बाय-साइड डोर रेफ्रिजरेटर की मांग में दिल्ली सबसे आगे रहा, जिसके बाद बेंगलुरु और मुंबई का स्थान रहा।

सेहतमंद किचन बना नई प्राथमिकता

एयर फ्रायर की बिक्री में करीब 38 प्रतिशत का उछाल आया। एयर प्यूरीफायर और वॉटर प्यूरीफायर की मांग भी बड़े शहरों में तेज़ी से बढ़ी, जो स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है।

‘स्मार्ट कन्वीनियंस’ बना साल का सबसे बड़ा ट्रेंड

ऑटोमेटेड और रोबोटिक उपकरणों की बिक्री में लगभग दो गुना की बढ़ोतरी हुई। इस सेगमेंट में बेंगलुरु ‘रोबोटिक्स कैपिटल’ के रूप में उभरा है।

आत्मविश्वास के साथ प्रीमियम इंडिया की ओर कदम

इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के अनुसार, ये रुझान बताते हैं कि भारतीय उपभोक्ता अब खरीदारी के फैसले अनुभव, प्रासंगिकता और दीर्घकालिक उपयोगिता के आधार पर ले रहे हैं। साल 2025 में भारत ने स्पष्ट रूप से प्रीमियम, स्मार्ट और सेहतमंद लाइफस्टाइल को अपनाया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now