निरंजन प्रसाद
गारु: मायापुर पंचायत भवन में रविवार, 23 नवंबर को आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
झारखंड सरकार की इस पहल का उद्देश्य पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचाना है, ताकि किसी भी पात्र परिवार को योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई न हो।
शिविर में मायापुर पंचायत के पहाड़ कोचा, डाड़कोचा, रामशैली, छोटी मायापुर, बड़ी मायापुर, हेठडीह समेत विभिन्न गाँवों के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर अपनी समस्याएँ एवं आवेदन जमा किए।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा बहुउद्देशीय सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिनमें प्रमुख रूप से:
आय प्रमाण पत्र – 6
जन्म प्रमाण पत्र – 18
जाति प्रमाण पत्र – 5
दाखिल–खारिज – 3
नया राशन कार्ड – 8
वृद्धा पेंशन आवेदन – 7
स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र – 5
मेडिकल जाँच – 150
धोती–साड़ी वितरण – 20
मंईयां समान योजना – 90
जॉब कार्ड – 20
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन – 58
इनके अलावा अन्य विभागों से संबंधित कई आवेदन भी प्राप्त हुए। कई लाभुकों को मौके पर ही प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर, बैग एवं शैक्षणिक सामग्री का भी वितरण किया गया।
शिविर के दौरान आवश्यक सामग्री भी लाभुकों को सौंपी गई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, बैंकिंग सेवा से जुड़े अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, अन्य स्थानीय कर्मी तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर की पूरी व्यवस्था सुचारू और संतुलित रही, जिससे लोगों में संतोष देखने को मिला।
गारू: मायापुर पंचायत में लगा ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर, मंईयां योजना व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उमड़ी भीड़













