ख़बर को शेयर करें।

रामप्रवेश गुप्ता

महुआडांड़ (लातेहार):- अयोध्या धाम में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महुआडांड प्रखंड स्थित चटकपुर, गोठगांव, चैनपुर, हामी, लोध, ओरसापाठ, मेढ़ारी, सेम्बरबुढ़नी, अम्बवाटोली, महुआडांड, रेंगाई, बासकरचा, सोहर, चम्पा, नेतरहाट, बराही आदि समेत सभी ग्रामों में अवस्थित सभी मंदिरों में सोमवार को सनातन धर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इस अवसर पर मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विशेष पूजा अर्चना की गई एवं भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झंडा, बैनर और रामधुन से राममय हो गया महुआडांड प्रखण्ड। भक्ति भाव मे लोग डुबे रहे।

इस पावन बेला पर महुआडांड स्थित दुर्गा बाड़ी परिसर में पंडित सर्वेश पाठक के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कराई गई। भगवान राम, माता सीता एवं लक्ष्मण जी आकर्षक झांकी भी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। मौके पर हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद, महामंत्री भानु प्रसाद, बजरंग दल के पलामू विभाग सह संयोजक सुरज साहु, विहिप के प्रदीप जायसवाल, आरएसएस के राजन प्रसाद, बृजमोहन जायसवाल, राकेश कुमार, संदीप प्रसाद, मनोज गुप्ता, विजय जयसवाल आदि समेत सैंकड़ो की भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे आदि सनातन धर्मावलम्बी मौजूद थे।

इस मौके पर दूर्गा बाड़ी परिसर में हिन्दू महासभा की और से भंडारा का भी आयोजन किया गया। वहीं महावीर मंदिर में हिन्दू युवा वाहिनी के बैनर तले विशेष महाआरती का भी आयोजन किया गया तथा उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। आर्यन संघ के द्वारा डीपाटोली की साज सज्जा करते हुए भंडारा का भी आयोजन किया गया है।

विधी व्यवस्था संधारण को लेकर पुरी तरह से चाक-चौबंद रही प्रशासन

अयोध्या धाम में होने वाले राम मंदिर प्रांण-प्रतिष्ठा को लेकर महुआडांड प्रखंड में महुआडांड एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, बीडीओ अमरेन डांग, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान व थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन पुरी तरह से चाक-चौबंद रही। हर संवेदनशील गली व चौराहे पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल पुरी तरह से मुस्तैद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *