आस्था के महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, अग्नि प्रज्वलन के साथ जयकारे से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

ख़बर को शेयर करें।


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– पाल्हे-जतपुरा में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अरणी मंथन से अग्नि प्रज्ज्वलित कर की गई। आचार्यों ने इससे पहले अग्नि का आह्वाहन किया। अग्नि प्रकट होते ही मौजूद संत-महात्माओं, यजमानों और विद्वानों ने भगवान लक्ष्मीनारायण की जय के गगनभेदी उद्‌घोष से संपूर्ण यज्ञस्थल को गुंजायमान कर दिया। इसके बाद अग्नि सभी यज्ञ कुंड तक पहुंचाई गई और आहुतियों का क्रम शुरू हो गया। आयोजन स्थल स्वाहा की अनुगूंज से गूंज उठा। यज्ञ की प्रक्रिया घण्टो तक चली।

यज्ञाचार्य विजय राघव पांडेय, यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य उपेंद्र नारायण शुक्ला,श्री जीयर स्वामी जी के प्रतिनिधि आचार्य कृष्णकांत दुबे अन्य आचार्य नरसिंह नारायण शुक्ला, आचार्य गोरखनाथ पांडेय सहित 68 आचार्यों के द्वारा यज्ञशाला में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है। चक्राब्ज मंडल, व्युह, अष्टपदियों, सुदर्शन आदि देवताओं का आह्वान प्रतिष्ठा, षोस्ठोपचार पूजन और 78 बटुक का यज्ञोपवित्र संस्कार के बाद शेष देवताओं का आह्वान, प्रतिष्ठा, षोस्ठोपचार पूजन, कुंड पूजन के माध्यम से अग्नि स्थापन, भगवान श्रीमन्नारायण व भगवती महालक्ष्मी को आहुति प्रदान किया गया।
यज्ञ शुरू होते ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा क्षेत्र भक्ति के सागर में डूबा हुआ है।

देश के महान संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में हो रहा महायज्ञ 28 अक्टूबर तक चलेगा।

108 का हुआ उपनयन संस्कार

महायज्ञ में 108 लोगों का उपनयन संस्कार भी सम्पन्न कराया गया। उपनयन को लेकर यज्ञ मंडप पर परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर पहुंचे थे। यहां मौजूद आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधान से संस्कार सम्पन्न कराया गया। सामुहिक उपनयन संस्कार को देखने के लिए काफी लोग मौजूद थे।

बुधवार को देवताओं का षोस्ठोपचार पूजन, कुंड पूजन, अग्नि पूजन, हवन सहित अन्य अनुष्ठान हुआ।
यज्ञशाला से अलग भगवान श्रीमन्नारायण, नारायण, नारायण व श्री लक्ष्मी नारायण, नारायण, नारायण का अनवरत अखंड कीर्तन किया जा रहा है जो 28 अक्टूबर को 10:30 बजे रात्रि तक अलग-अलग टीम द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावे मानस पाठ, अलग टीम द्वारा श्रीमते रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी समारोह के अवसर पर मूल मंत्र का जाप, द्वैय मंत्र का जाप आदि किया जा रहा है।

आस्था का महाकुंभ

पूरे श्री बंशीधर नगर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर उत्साह का माहौल है। यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर ओर सिर्फ लोग ही नजर आ रहे हैं। भारी भीड़ के कारण मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क भी ठीक से काम नही जर रहा था। यज्ञ स्थल के आस पास अलग-अलग टोलियों द्वारा अखंड-कीर्तन भी किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अलावे बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पच्छिम बंगाल से भी यज्ञ में शामिल होने लोग आ रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने में यज्ञ समिति के अलावे पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, भवनाथपुर इंस्पेक्टर कृष्णकांत, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह खुद व्यवस्था बनाये रखने में लगे हैं। वही भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। भीड़ को देखते हुए कई रूट भी डाइवर्ट किये गए हैं। यज्ञ स्थल पर नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, अग्नि शमन विभाग, पीएचईडी सहित अन्य विभाग के लोग लोगों को सहूलियत के लिए ड्यूटी पर लगे हैं।

Satyam Jaiswal

देवघर में भीषण सड़क हादसा: जमुनिया मोड़ के पास कांवड़ियों की बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 18 की मौत; कई घायल

देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर…

2 hours

आदित्यपुर:श्री शारदीय रेलवे दुर्गा एवं काली पूजा रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 पूजा पुरानी समिति भंग नई गठित

सरायकेला: रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में मीटिंग कर श्री श्री शारर्दीय रेलवे दुर्गा पूजा एवं काली…

2 hours

अमेरिका के मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 4 की मौत; हमलावर भी मारा गया

Midtown Manhattan shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम…

3 hours

झारखंड के 13 जिलों में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: मंगलवार 29 जुलाई 2025 को राजधानी रांची सहित झारखंड के 13 जिलों में…

3 hours

आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

रांची: रामगढ़ के आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के…

4 hours

आज का राशिफल 29 जुलाई 2025 , मंगलवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आपका दिन अच्छा व खुशनुमा…

4 hours