जमशेदपुर: हज़रत बादशाह अब्दुल रहीम उर्फ़ चुनाशाह बाबा का 55वां सालाना दूसरा उर्स मुबारक शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को भव्य श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। तीसरे दिन सुबह 11 बजे चादर और संदल की शाही जुलूस निकाली गई, जबकि दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर चादरपोशी समारोह संपन्न हुआ।
दोपहर 3 बजे से रात 7 बजे तक लंगर-ए-आम का आयोजन हुआ, वहीं शाम 7 बजे से कृष्णा मूर्ति एंड पार्टी की महफ़िल-ए-समा आयोजित हुई।
उर्स का कार्यक्रम रविवार, 21 दिसंबर को भी जारी रहेगा। दोपहर 3 बजे से लंगर-ए-आम और रात 9 बजे भव्य कव्वाली कार्यक्रम होगा। इसमें शाहरुख़ साबरी कव्वाल एंड पार्टी (गया, बिहार) और इमरान आलम कव्वाल एंड पार्टी (अमरावती, महाराष्ट्र) अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष स्व. पारस नाथ सिंह वारसी के पुत्र प्रिंस, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार (राजू), जनरल सेक्रेटरी रतन सिंह बादशाह, सेक्रेटरी मो. हनीफ़ इलाहाबादी, मो. फारूक, गद्दी नशीन ताज अहमद, दरगाह कमिटी के हाजी एस.एम. कुतुबुद्दीन, अब्दुल वहाब, अजीबुल अंसारी तथा बिष्टुपुर मस्जिद के इमाम इजहार अहमद, मौलाना कलीम उद्दीन और साजिद उपस्थित रहे।














