---Advertisement---

चुनाशाह बाबा उर्स: तीसरे दिन चादरपोशी और लंगर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

On: December 21, 2025 10:00 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: हज़रत बादशाह अब्दुल रहीम उर्फ़ चुनाशाह बाबा का 55वां सालाना दूसरा उर्स मुबारक शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को भव्य श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। तीसरे दिन सुबह 11 बजे चादर और संदल की शाही जुलूस निकाली गई, जबकि दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर चादरपोशी समारोह संपन्न हुआ।
दोपहर 3 बजे से रात 7 बजे तक लंगर-ए-आम का आयोजन हुआ, वहीं शाम 7 बजे से कृष्णा मूर्ति एंड पार्टी की महफ़िल-ए-समा आयोजित हुई।

उर्स का कार्यक्रम रविवार, 21 दिसंबर को भी जारी रहेगा। दोपहर 3 बजे से लंगर-ए-आम और रात 9 बजे भव्य कव्वाली कार्यक्रम होगा। इसमें शाहरुख़ साबरी कव्वाल एंड पार्टी (गया, बिहार) और इमरान आलम कव्वाल एंड पार्टी (अमरावती, महाराष्ट्र) अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष स्व. पारस नाथ सिंह वारसी के पुत्र प्रिंस, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार (राजू), जनरल सेक्रेटरी रतन सिंह बादशाह, सेक्रेटरी मो. हनीफ़ इलाहाबादी, मो. फारूक, गद्दी नशीन ताज अहमद, दरगाह कमिटी के हाजी एस.एम. कुतुबुद्दीन, अब्दुल वहाब, अजीबुल अंसारी तथा बिष्टुपुर मस्जिद के इमाम इजहार अहमद, मौलाना कलीम उद्दीन और साजिद उपस्थित रहे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now