---Advertisement---

गारु: मिर्चइया फॉल और सुग्गा बांध फॉल पर उमड़ी सैलानियों की भीड़

On: January 1, 2025 1:33 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु: लातेहार जिले के गारु प्रखंड में स्थित मिर्चइया फॉल और  बारेसाढ़ स्थित सुग्गाबांध फॉल नए साल के अवसर पर सैलानियों से भर गए। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ये जलप्रपात पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित मिर्चइया फॉल और सुग्गा फॉल अपनी शीतल जलधाराओं और शांत वातावरण के लिए जाने जाते हैं।

नए साल के मौके पर यहां हजारों की संख्या मे पर्यटक परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे। प्राकृतिक दृश्य और स्वच्छ वातावरण ने लोगों को कुछ पल प्रकृति के करीब बिताने का अवसर दिया। कई लोग जलप्रपात के पास पिकनिक मनाते और तस्वीरें खींचते और डीजी के धुन मे नाचते नजर आये

स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।

इन स्थलों पर उमड़ी भीड़ ने न केवल क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा दिया, बल्कि स्थानीय व्यवसायों को भी नई ऊर्जा प्रदान की। मिर्चइया फॉल और सुग्गाबांध फॉल लातेहार जिले के गारु प्रखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में जाने जाते है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now