निरंजन प्रसाद
गारू: सरयू प्रखंड के चोरहा पंचायत में शुक्रवार को ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन जमा किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर उरांव, पंचायत की मुखिया अंकिता देवी, तथा पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और लाभ हेतु आवेदन दिया। प्रमुख योजनाओं में मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान सम्मान निधि
शामिल थीं, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया।
अधिकारियों ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुना तथा त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
शिविर के दौरान पात्र लाभुकों के बीच धोती–साड़ी, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को स्वेटर, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जॉंब कार्ड, तथा किसानों को मक्का बीज का वितरण किया गया।
ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि एक ही स्थान पर सभी विभागों की सुविधाएँ मिलने से उन्हें काफी सहूलियत हुई है। बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए और शिविर को अत्यंत सफल बताया।
चोरहा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़














